June 16, 2024


छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के चुनाव को लेकर "जय सराफा पेनल" पूरे जोश के साथ कर रहा है संपर्क यात्रा।

चुनाव को लेकर पूरे छत्तीसगढ़ में जय सराफा पेनल का सघन दौरा।


रायपुर - छत्तीसगढ़ सराफा एसोसिएशन के चुनाव को लेकर "जय सराफा पेनल" पूरे जोश के साथ कर रहा है संपर्क यात्रा, जय सराफा पेनल के तीनों प्रत्याशी प्रकाश सांखला, उत्तम गोलछा, सुरेश भंसाली अपने समर्थकों के साथ लाव लश्कर लेकर बुधवार को प्रात: 8 बजे रायपुर से प्रस्थान कर सम्पर्क यात्रा का शुभारंभ किया।  

पेनल के प्रत्याशी आरंग, महासमुंद, बागबाहरा, पिथौरा, बसना, सराईपाली, सारंगढ़ होते हुए रायगढ़ से खरसिया पहुंच कर रात्रि विश्राम किये। सम्पर्क यात्रा सुबह प्रात: 8 बजे पुनः शक्ती के लिए रवाना हुवे, शक्ति से चांपा, जांजगीर, शिवरीनारायण, अकलतारा, मस्तुरी, बलोदा, कोरबा से अंबिकापुर पहुंची वहां से सूरजपूर, बैकुंठपूर, मनेंद्रगढ़ पेंड्रा, गोरेला, कोटा, पाली, रतनपुर कटघोरा पहुंचे।

महामंत्री उत्तम गोलछा ने अपने भावी कार्यक्रम के बारे मे विस्तृत जानकारी सब को दी। पेनल का सभी जगहों पर अच्छा स्वागत सत्कार किया गया और पूर्ण समर्थन का आश्वासन दिया गया। 

जय सराफा पेनल के समर्थन में अभय कोठारी, सुनील बंसीलाल, पंकज भंसाली, हेमंत बुरड़, पीयूष बुरड़, ललित दुगड्, हरीश डागा, प्रवीन मालू, मांगीलाल जैन, राजू जैन आदि सदस्यगण उत्साह के साथ प्रचार प्रसार में शामिल थे। 

जय सराफा पेनल अब तक 91 में से 70 संघों से संपर्क कर समर्थन मांग चुका है, अच्छा समर्थन मिल रहा है। पेनल पूरी गंभीरता के साथ पूरी मेहनत कर जीत निश्चित कर लेना चाहता है। 


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch