बाड़मेर - बाडमेर में पूज्य गुरुदेव गच्छाधिपति आचार्य श्री जिनमणिप्रभसूरीश्वरजी म.सा. आदि ठाणा 6 तथा पूजनीया बहिन म. डॉ. श्री विद्युत्प्रभाश्रीजी म.सा. आदि ठाणा 9 की पावन निश्रा में जिनकान्तिसागरसूरीश्वर फन फेयर प्रर्दशनी का शुभारम्भ पूज्यश्री द्वारा किया गया। फन फेयर का आयोजन खरतरगच्छ महिला परिषद केएमपी द्वारा किया। इस अवसर पर पूज्यश्री ने कहा कि हमारा खान-पान हमारें दैनिक जीवन में बहुत मायने रखता है। अन्न हमारें व्यवहार को भी दर्शाता है। मुनि मधुरप्रभसागरजी म.सा. की युवा सोच के चलते इसे फेयर का नाम देकर आधुनिक बनाया गया। जिससें बच्चों में इसे देखने को लेकर रुचि जगे। फन फेयर में बच्चों को गेम्स के माध्यम से जैन धर्म में होने वाली क्रियाओं एवं नियमों की जानकारी दी गई। फेयर में करीब एक हजार से अधिक बच्चों ने भाग लिया। इस आयोजन को लेकर 100 से अधिक श्राविकाओं ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।
