April 20, 2024


भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव…. पूजा पाठ, धर्म आराधना, रक्तदान शिविर लगाकर सेवा कार्यों के साथ मनाया जा रहा।


पंडरिया 20 अप्रैल - भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव पूजा पाठ धर्म आराधना रक्तदान शिविर लगाकर सेवा कार्यों के साथ मनाया जा रहा।

जैन मंदिर पंडरिया में पंडित रत्न श्रुतधर श्री 1008 परम पूज्य प्रकाश मुनि जी महाराज साहेब की आज्ञानुवर्तिनी परम पूज्या हर्षिता श्री जी महाराज साहेब के सानिध्य में संपूर्ण समाज धर्म आराधना सेवा पूजन के साथ मनाया जा रहा है, प्रतिदिन प्रभातफेरी, प्रार्थना प्रवचन का लाभ लिया जा रहा है।

अहिंसा के अवतार प्रभु महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव दिवस 21 अप्रैल को प्रातः प्रभातफेरी के साथ प्रवचन के बाद भव्य वरघोड़ा निकाली जायेगी, जीयो और जीने दो एस के संदेश के साथ महावीर के संदेश को जन जन तक पहुँचाया जायेगा।

इसी तारतम्य में जैन समाज एवं प्राईवेट स्कूल के संयुक्त सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन प्रातः 10 बजे किया जा रहा है, रक्तवीरों को प्रमाण पत्र के साथ विशेष उपहार दिये जाएँगे।

जैन समाज के ट्रस्ट मंडल ने सभी समाज प्रमुखों के साथ व्यापारियों अधिकारियों सामाजिक संगठनों से रक्तदान हेतु अपील किया गया है।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch