कवर्धा :- 17/01/2026 इंदौर की मुमुक्षु विनुषी भंडारी का जैन श्री संघ कवर्धा के तत्वावधान में महावीर स्वामी चौक स्थित जैन स्थानक भवन में आत्मीय अभिनंदन किया गया। मुख्य स्थानक में विराजित महासती शासन प्रभाविका पू• सुप्रतिभाजी, पू ० सुभग जी, पू• सुरक्षण जी म• सा• ने सफल संयमी जीवन के लिए मंगल कामनाएं दी। अभिनंदन गीत का गायन समता महिला मंडल द्वारा समूह गान के रूप में किया गया। अभिनंदन पत्र का पाठन संघ निष्ठ श्री दिनेश श्रीश्रीमाल एवं कार्यक्रम संचालन श्री गेन्दमल मोदी ने किया।
सकल जैन श्री संघ अध्यक्ष श्री नेमीचंद श्री श्रीमाल, श्वेतांबर मूर्ति पूजक जैन संघ अध्यक्ष श्री खुशाल टाटिया, साधुमार्गी जैन संघ अध्यक्ष श्री गुलाब चंद श्री श्रीमाल, साधु मार्गी जैन महिला समिति की ओर से श्रीमती तारा श्रीश्रीमाल, प्रखर वक्ता श्रीमती पायल श्री श्रीमाल आदि ने अप्रैल में जैन आचार्य पूज्य 1008 श्री रामलाल जी महाराज साहब के मुखारविंद से होने जा रही मुमुक्षु बिनुषी को संयमी जीवन के प्रति अपनी शुभकामनाएं दी। प्रवज्या अंगीकार करने जा रही पुण्यवान विनुषी भंडारी ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए कहा कि श्रद्धा, समर्पण, भक्ति भावना के साथ पूज्य गुरुदेव से भावना भाई और इसका प्रतिफल यह हुआ की मैं अपने लक्ष्य की ओर आगे बढ़ने में सफल हो पा रही हूं। मुझे अक्सर प्रश्न होता है कि संयम लेने की इतनी जल्दी क्या है? और मेरा उत्तर है कि मुझे टाइम वेस्ट नहीं करना है और शीघ्र ही सिद्धालय की ओर प्रयाण करना है। उन्होंने श्रीश्रीमाल परिवार के उपकार को भी याद किया। सकल जैन श्री संघ कवर्धा की ओर से श्रावक श्राविकाओ ने तिलक माला से बहुमान कर मुमुक्षु विनुषी को अभिनंदन पत्र भेंट किया गया। इसके पश्चात दीक्षार्थी ने समाज बांधवों के साथ बाजू स्थानक में विराजित पूज्य महासती 1005 अर्पिता श्री जी महाराज साहब आदि ठाणा 4 के दर्शन वंदन कर उनसे मंगल पाठ श्रवण किया।