रायपुर - दिशा जैन, सुपुत्री श्री दिलीप चंद जैन ने वर्ष 2023 में राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), रायपुर से सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) शाखा में बी.टेक. की परीक्षा सम्पूर्ण संस्थान में प्रथम स्थान (ओवरऑल टॉपर) के रूप में उत्तीर्ण कर स्वर्ण पदक प्राप्त किया।
दिशा जैन को यह स्वर्ण पदक 14वें दीक्षांत समारोह के अवसर पर डीडीयू ऑडिटोरियम, रायपुर में दिनांक 25 अक्टूबर 2024 को भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू द्वारा प्रदान किया गया।
उनकी इस उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धि के लिए बीजेएस रायपुर द्वारा दिनांक 18 जनवरी 2026 को “युवा वाह – राष्ट्रीय युवा दिवस” के अवसर पर प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति-चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
दिशा जैन की यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार एवं संस्थान बल्कि सम्पूर्ण समाज के लिए गौरव का विषय है तथा युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है। हम उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।