January 19, 2026


भारतीय जैन संगठना द्वारा रायपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन।

विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त युवाओं का मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


रायपुर - भारतीय जैन संगठना, केंद्रीय कार्यालय पुणे के निर्देशानुसार विगत दिवस वृंदावन हॉल, सिविल लाइन, रायपुर में राष्ट्रीय युवा दिवस का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दिव्या डाकलिया द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय जैन संगठना महिला शाखा, भैरव सोसायटी द्वारा मंगलाचरण से हुआ।

भगवान महावीर स्वामी की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्वलन, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री एम. राजीव जी एवं संगठना के वरिष्ठ सदस्यों द्वारा किया गया। इस अवसर पर श्री एम. राजीव जी ने युवाओं को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया तथा जो विद्यार्थी आर्थिक कारणों से शिक्षा प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं, उन्हें सहयोग देने की अपील की।

राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर हंसराज कोठारी, प्रकाशचंद चोपड़ा, राजेंद्र पारख, शरद शाह एवं एम. दफ्तरी ने अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम में रायपुर निवासी उन युवाओं को, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं, मोमेंटो एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मानित युवाओं में—

सीए वर्ग : तुषार छाजेड़, खुशबू चौरडिया, कीर्ति कुमार जैन, योगिता बैद , प्रणय बैद,

इंजीनियर : दिशा जैन, नमन जैन , रुजहिल जैन,

चिकित्सक : डॉ. प्रेक्षा जैन, डॉ. राजुल जैन, डॉ. संस्कृति जैन

क्रीड़ा क्षेत्र : ऋषभ पारख

अधिवक्ता : संजना जैन, श्रेया जैन, मुस्कान जैन

संस्था द्वारा सभी सम्मानित युवाओं से भविष्य में सामाजिक एवं सेवा कार्यों में सक्रिय सहयोग की अपेक्षा व्यक्त की गई।

उक्त कार्यक्रम में हंसराज कोठारी, प्रकाशचंद चोपड़ा, प्रदीप सांखला, प्रकाश सांखला, राजेंद्र पारख, पुखराज पारख, देवानंद बरड़िया, डालचंद बाफना, राजू कोचर, रतनचंद बैद, मानवेंद्र दफ्तरी, गौतम छाजेड़, ताराचंद पारख, कमल बुरड़ सहित अनेक सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

आभार प्रदर्शन एवम् स्वल्पाहार लेने का आग्रह श्री प्रकाशचंद चोपड़ा द्वारा किया गया।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch