January 20, 2026


विचक्षण जैन विद्यापीठ में अभिभावकों ने सीखे पेरेंटिंग के महामंत्र।


रायपुर - कुम्हारी स्थित जैन समाज की सर्वोत्कृष्ट सीबीएसई स्कूल विचक्षण जैन विद्यापीठ स्कूल में अभिभावकों के लिए विशेष ओरियंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रमुख वक्ता के रूप में मोटिवेशनल स्पीकर सीए संतोष जैन ने 300 से ज्यादा उपस्थित अभिभावकों को इफेक्टिव पेरेंटिंग के 6 महामंत्र बताए।

कार्यक्रम की शुरुआत संस्था के प्रिंसिपल एके सिंग जी ने सभी अभिभावकों का स्वागत भाषण करते हुए किया।

फिर ट्रस्ट मंडल के महासचिव श्री राजेश गिड़िया जी ने इस कार्यक्रम के आयोजन के उद्देश्य को बताते हुए कहा कि किसी भी बच्चे के संपूर्ण विकास और करियर निर्माण के लिए स्कूल के साथ साथ अभिभावकों की भी सक्रिय भूमिका आवश्यक है 

सीए संतोष जैन ने अभिभावकों को बहुत ही रोचक अंदाज में समझाया कि किस तरह वे अपने बच्चों को समय समय पर छोटे छोटे पुरस्कार देकर उसे और बेहतर करने के लिए प्रेरित कर सकते है 

कार्यक्रम में संस्था के 10 श्रेष्ठ बच्चो को भी अलग अलग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया और संस्था के बच्चो ने भी स्कूल के प्रति अपने विचार रखते हुए बताया कि किस प्रकार से उनके सम्पूर्ण विकास में स्कूल ने बहुत महत्वपूर्ण भूमिका अदा की है 

कार्यक्रम में संस्था के ट्रस्ट मंडल की तरफ से अध्यक्ष राजेश सावनसुखा जी,सुरेश कांकरिया जी, सम्पत झांबक जी, सीए विजय मालू जी, कोषाध्यक्ष सुनील गोलछा जी, स्वप्निल जैन जी, ऋषभ जैन जी और सभी टीचर्स उपस्थित थे।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch