कवर्धा - लोकतंत्र में सबसे बड़ी शक्ति है एक ओट और उसका प्रयाय भी अपने गृह ग्राम में विधायक ने की है। राजनीति में पंचायत चुनाव को प्रथम सीढ़ी माना जाता है। जहां से भावना की अपनी राजनीति शुरुवात कर राजनेता बन गई हैं।
विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अपने गृह ग्राम रणवीरपुर बूथ में मताधिकार का प्रयोग किया। गांव के लोगों को मताधिकार की शक्ति और ग्रामीण विकास की ओर अपनी समर्पण ग्रामीण परिवेश में रहने का अहसास कराया है सेवा, सुशासन एवं ग्रामीण क्षेत्रों के समुचित विकास हेतु ट्रिपल इंजन की भाजपा सरकार बनाने के लिए मतदान किया है।
लोकतंत्र के इस महापर्व में आप भी भागीदार बनकर अपने गांव-शहर को विकसित एवं समृद्ध बनाने में सहयोग करें।
मतदान हमारा परमकर्तव्य है और इसको पूरा करने के लिए हम सब मिलकर मतदान जरूर करें इसी से लोकतंत्र मजबूत है और उसकी शक्ति का सुखद अनुभव होता है। ग्रामीण परिवेश में गांव की सरकार भी पंच सरपंच,जनपद,जिला जनपद के रूप में चुनते हैं। इसलिए भी मतदान आवश्यक है। यह संदेश भी विधायक ने मतदान के माध्यम से दिया है।