रायपुर - छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा स्वदेशी भारत अभियान के जन जागरण के लिए और लोगों को जोड़ने के लिए इस कंपटीशन का आयोजन किया गया है। प्रतिभागी को A4 साइज में ड्राइंग बनाकर व्हाट्सएप 9301666662 पर सेंड करना है। प्रथम द्वितीय तृतीय के अलावा सभी प्रतिभागियों को छत्तीसगढ़ ऑल आर्टिस्ट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। किसी भी तरह की राशि या इनाम नहीं है। इसका उद्देश्य आर्टिस्ट की कला प्रदर्शन के साथ जनजागरण है। शीघ्र ही एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिसकी तिथि बाद में बताई जाएगी। प्रदर्शनी में प्रतिभागी अपनी ड्राइंग लगा सकता है। नहीं तो हम फोटो प्रिंट कर भी उसे वहां प्रदर्शित कर सकते हैं। निर्णयाको का निर्णय अंतिम होगा व इस पर किसी तरह का वाद विवाद नहीं किया जा सकता। कंपटीशन की सभी शर्ते व नियम प्रतिभागी को स्वीकार होने पर ही भाग लेने की पात्रता होगी। कंपटीशन निशुल्क है।छत्तीसगढ़ स्टार न्यूज़ द्वारा प्रतिभागी की बनाई गई ड्राइंग को सोशल मीडिया में प्रचारित किया जाएगा। तपेश जैन। एडीटर छत्तीसगढ़ स्टार न्यूज़।