बिलासपुर - श्री गुजराती समाज टिकरापारा में इस वर्ष भी रास गरबा का आयोजन धूमधाम से किया जा रहा है। समाज के अध्यक्ष केतन भाई सुतारिया ने बताया यह 82वां वर्ष है जहां छत्तीसगढ़ का सबसे भव्य एवं वृहद रास गरबा का आयोजन हर्षो उल्लास से किया जाता है। आधुनिक दौर में भी गुजराती समाज ने गुजरात की परंपरा एवं संस्कृति को सहेजे हुए इस रास गरबा का आयोजन करती है जो आकर्षण का केंद्र रहता है।
अंबे मां की मूर्ति स्थापना के साथ यहां हर वर्ष सभी वर्गों के लिए प्रतियोगिताएं आयोजित की जाती है। एवं महिलाएं शो रस की प्रस्तुति देती है जो मुख्य आकर्षण का केंद्र रहता है।
युवा मंडल अध्यक्ष हिमांशु भाई नाथवानी ने बताया इस वर्ष युवा मंडल द्वारा अंबे मां का भव्य आगमन शोभायात्रा दिन रविवार 21 सितंबर शाम 6 बजे निकलेगी। जो जगमाल चौक से बाजे गाजे के साथ माता के जयकारा लगाते हुए श्रद्धालुगण गुजराती समाज पहुंचेगी। गुजराती समाज प्रांगण में माताजी की स्थापना की जाएगी। पूरे 9 दिनों तक माताजी की धर्म आराधना बड़े धूमधाम से की जाएगी।