बिलासपुर - जैन प्रीमियर लीग 5 का आयोजन आज दिनांक 13 से पेण्ड्रीडीह स्थित श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन स्टेडियम मे हो रहा है। श्रीमति शकुन जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे चार दिन तक होने बाले इस आयोजन मे जैन समाज की 8 टीम खेल रही।
समाज के संदीप जैन ने बताया कि पहला मैच शाम 4.45 पर एलसी आई टी और बाहुबली टाइटन्स के बीच खेला जायेगा। दूसरा मैच गोयल सुपर किंग और ऋषभ इलेक्ट्रिकल, तीसरा मैच पारस पावर और आजाद शेर और चौथा मैच स्वस्तिक स्टोर और बिरला सुपर जॉइंट्स के बीच खेला जायेगा।
प्रत्येक मैच 8 ओवर का होगा जिसमे दो ओवर महिला खिलाडी खेलेगी। महिला और पुरुष खिलाडी का यह आयोजन पिछले 4 साल से हो रहा है। मुख्य अतिथि श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन रहेंगे। इस आयोजन को सफल बनाने मे संदीप जैन, गौरव, मयंक, पराग, मनोज, आनंद, प्रतीक, मुकेश, शुभम, स्वप्निल अपना सहयोग दे रहे है।