बिलासपुर - जैन प्रीमियर लीग पांचवे सीजन का आयोजन 13 नवम्बर से पेण्ड्रीडीह स्थित श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन स्टेडियम मे हो रहा है। श्रीमति शकुन जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे चार दिन तक होने बाले इस आयोजन मे जैन समाज की 8 टीम खेल रही।
जैन प्रीमियर लीग का शुभारंभ एलसीआईटी और बाहुबली टाइटंस की मैच से शुरू हुआ टॉस जीत कर बाहुबली टाइटंस ने फील्डिंग करने का फैसला किया, पहले खेलते हुए एलसीआईटी ने 8 ओवर में 81 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में बाहुबली टाइटंस की टीम 62 रन पर ऑल आउट हो गई।
दूसरा मैच ऋषभ इलेक्ट्रिकल्स और गोयल बैटरी के बीच खेला गया। पहले खेलते हुए गोयल बैटरी ने 55 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच को ऋषभ इलेक्ट्रिकल ने 10 विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच पारस पावर और आजाद शेर के बीच में खेला गया। पहले खेलते हुए पारस पावर ने छोटा सा स्कोर 8 ओवर मे 55 रन का खड़ा किया, लेकिन मजबूत गेंदबाजी की वजह से आजाद शेर को उन्होंने 45 रन पर ही रोक दिया। चौथा मैच स्वास्तिक स्टोन और बिरला चेम्प के बीच में खेला गया जिसमें पहले खेलते हुए स्वास्तिक स्टोन ने 78 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया वही बिरला चैन 50 रन ही बना सके।
प्रत्येक मैच 8 ओवर का था जिसमे दो ओवर महिला खिलाडी ने किया। महिला और पुरुष खिलाडी का यह आयोजन पिछले 4 साल से हो रहा है। मुख्य अतिथि श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन थे। इस आयोजन को सफल बनाने मे संदीप जैन, गौरव, मयंक, पराग, मनोज, आनंद, प्रतीक, मुकेश, शुभम, स्वप्निल अपना सहयोग दे रहे है।