November 15, 2025


बिलासपुर में जैन प्रीमियर लीग मे स्वास्तिक स्टोन ऋषभ इलेक्ट्रिकल और पारस पॉवर ने सेमीफइनल मे प्रवेश कर लिया।


बिलासपुर - जैन प्रीमियर लीग मे ऋषभ इलेक्ट्रिकल और बिरला चैम्प के मैच से शुरू हुआ। टॉस जीत कर ऋषभ इलेक्ट्रिकल ने फील्डिंग करने का फैसला किया। पहले खेलते हुए बिरला चैम्प ने  8 ओवर में 70 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में ऋषभ इलेक्ट्रिकल ने संघर्ष किया लेकिन अंतिम ओवर मे जीत प्राप्त की।

दूसरा मैच आजाद शेर और बाहुबली के बीच खेला गया, पहले खेलते हुए बाहुबली ने 55 रन का स्कोर खड़ा किया। इस मैच को आजाद ने दो विकेट से जीत लिया। तीसरा मैच पारस पावर और एलसीआईटी के बीच में खेला गया। पहले खेलते हुए एलसीआईटी  ने छोटा स्कोर 8 ओवर मे 60 रन का खड़ा किया। पारस पॉवर ने 9 विकेट से यह मैच जीत लिया। चौथा मैच स्वास्तिक स्टोन और गोयल सुपर किंग के बीच में खेला गया। जिसमें पहले खेलते हुए स्वास्तिक स्टोन ने 88 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया वही गोयल सुपर किंग  29 रन ही बना सकी।


इस प्रकार स्वास्तिक स्टोन ऋषभ इलेक्ट्रिकल और पारस पॉवर ने सेमीफइनल मे प्रवेश कर लिया ।

जैन प्रीमियर लीग पांचवे सीजन का आयोजन 13 नवम्बर से पेण्ड्रीडीह स्थित श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन स्टेडियम मे हो रहा है। श्रीमति शकुन जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे चार दिन तक होने बाले इस आयोजन मे जैन समाज की 8 टीम खेल रही ।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch