बिलासपुर - जैन प्रीमियर लीग मे ऋषभ इलेक्ट्रिकल और स्वस्तिक स्टोन के मैच से शुरू हुआ। टॉस जीत कर ऋषभ इलेक्ट्रिकल ने बैटिंग करने का फैसला किया पहले खेलते हुए ऋषभ ने 8 ओवर में 59 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में स्वस्तिक स्टोन ने जबरदस्त खेल दिखाया लेकिन अंतिम ओवर तक 58 रन ही बना पाई और 1 रन से मैच हार गई। दूसरा मैच आजाद शेर और एलसीआईटी के बीच खेला गया पहले खेलते हुए आजाद शेर ने 65 का स्कोर खड़ा किया, इस मैच को आजाद शेर ने जीत लिया और सेमीफइनल मे स्थान पक्का किया।
तीसरा मैच पारस पावर और बाहुबली के बीच खेला गया इस रोमांचक मैच को पारस पॉवर ने एक विकेट से जीत कर पूल मे प्रथम स्थान प्राप्त किया। पहला सेमीफइनल ऋषभ इलेवन और आजाद शेर के बीच शाम 5 बजे और दूसरा सेमीफइनल पारस पावर और स्वस्तिक स्टोन के बीच खेला जायेगा रात 8.30 बजे फाइनल मैच होगा। मुख्य अथिति हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार पंकज जैन होंगे।
जैन प्रीमियर लीग पांचवे सीजन का आयोजन 13 नवम्बर से पेण्ड्रीडीह स्थित श्रीमंत सेठ प्रवीण जैन स्टेडियम मे हो रहा है। श्रीमति शकुन जैन के जन्मदिन के उपलक्ष्य मे चार दिन तक होने बाले इस आयोजन मे जैन समाज की 8 टीम खेल रही।