December 02, 2025


अध्यक्ष श्री लोकेश कांवड़िया ने ऋण की सम्पूर्ण राशि जमा करने वाले जिले के 07 दिव्यांगजन को किया सम्मानित।


कवर्धा, 02 नवंबर 2025 - छत्तीसगढ़ दिव्यांगजन वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष श्री लोकेश कांवड़िया ने अपने कबीरधाम प्रवास के दौरान सर्किट हाउस कवर्धा में कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा के साथ समाज कल्याण विभाग कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान निगम से ऋण प्राप्त दिव्यांग हितग्राहियों से ऋण वसूली की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की गई। इस मौके पर जिले के 07 ऐसे दिव्यांग हितग्राहियों, जिन्होंने निगम से प्राप्त ऋण की सम्पूर्ण राशि समय पर जमा की है, उन्हें श्री लोकेश कांवड़िया द्वारा साल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया गया।

अध्यक्ष श्री कांवड़िया ने सभी सम्मानित हितग्राहियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि ऋण की संपूर्ण राशि जमा करने वाले पात्र लाभार्थियों को भविष्य में ऋण की आवश्यकता होने पर प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र स्वीकृति प्रदान की जाएगी। उन्होंने हितग्राहियों को स्वावलंबन की दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित भी किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्री राजेन्द्र चंद्रवंशी, श्री अशोक साहू, श्रीमती सतविंदर पाहुजा, श्री जसविंदर बग्गा, श्री सुनील दोषी, श्री सनत साहू, श्री पन्ना चंद्रवंशी उप संचालक समाज कल्याण श्रीमती अभिलाषा पण्डा सहित जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch