January 06, 2026


जैन प्रीमियर लीग के अंतर्गत महासमुंद में क्रिकेट प्रतियोगिता सीजन-1 का भव्य शुभारंभ।


महासमुंद - सकल जैन श्री संघ महासमुंद के तत्वावधान में आयोजित जैन प्रीमियर लीग (JPL) महासमुंद – सीजन 1 का भव्य शुभारंभ दिनांक 3 जनवरी 2026 को मिनी स्टेडियम, महासमुंद में अत्यंत हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में संपन्न हुआ। इस भव्य आयोजन के मुख्य प्रयोजक संकल्प ट्रेडर्स हैं । शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि विधायक योगेश्वर राजू सिन्हा थे।

विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिलाध्यक्ष एतराम साहू, पूर्व विधायक डॉ. विमल चोपड़ा, जैन श्री संघ के अध्यक्ष राजेश लुनिया, वर्धमान स्थानकवासी जैन श्री संघ के अध्यक्ष रमेश सांखला तथा दिगम्बर जैन श्री संघ के अध्यक्ष राकेश जैन जी थे।

इस शुभारंभ कार्यक्रम में नगर पालिका उपाध्यक्ष देवीचंद राठी, लायंस क्लब एवं राईस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारस चोपड़ा, समाज के वरिष्ठ राजमल कोटड़िया, कांतिलाल जी कोचर, छत्तीसगढ़ चैम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रदेश मंत्री बसंत लुनिया, देवीचंद लुनिया, जितेंद्र बैद, महेंद्र लूनिया, मनोज मालू, संतोष कोटड़िया, सुशील बोथरा, हेमंत झाबक, नीरज कोचर, प्रदीप झाबक, प्रसन्न जैन, धर्मेंद्र महोबिया, नरोत्तम लाल सोनी, पंकज चंद्राकर, आनंद साहू, हनीश बग्गा, गोविंद ठाकुर, संदीप घोष सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। अतिथियों का आयोजन समिति द्वारा श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर आत्मीय स्वागत किया गया। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री योगेश्वर राजू सिन्हा जी ने कहा कि जैन प्रीमियर लीग केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं बल्कि समाज में एकता, भाईचारा, अनुशासन एवं युवाओं में सकारात्मक ऊर्जा के संचार का सशक्त माध्यम है। उन्होंने आयोजन समिति एवं मुख्य प्रायोजक संकल्प ट्रेडर्स की सराहना करते हुए इस भव्य आयोजन के लिए बधाई दी।

इस अवसर पर जैन प्रीमियर लीग आयोजन समिति के सदस्य रितेश गोलछा, मुकेश चौरडिया, प्रशांत चोपड़ा, सुमित कोचर, तन्मय लुनिया, सौरभ मालू एवं श्रेयांश कोटड़िया की भूमिका विशेष रूप से सराहनीय रही।

जैन प्रीमियर लीग महासमुंद में कुल छह टीमें भाग ले रही हैं। जिनमें महासमुंद रनर्स, ट्रू आईज स्ट्राइकर्स, डीएल 11, राइजिंग स्टार्स, हेलो बचपन एवं महानदी 11 शामिल हैं। उद्घाटन मुकाबले के साथ ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और मिनी स्टेडियम तालियों की गूंज से गूंज उठा। कार्यक्रम का संचालन कुशल चोपड़ा ने किया।


जैन प्रीमियर लीग समिति के सदस्यों ने जानकारी दी कि यह आयोजन 9 जनवरी तक चालू रहेगा। 9 जनवरी को रात्रि 7:30 बजे इस भव्य आयोजन का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। इस आयोजन में महिलाओं एवं बालिकाओं के बैठने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है, जिससे वे भी सुरक्षित एवं उत्साहपूर्वक इस खेल महोत्सव का आनंद ले सकें।

आयोजन समिति ने शहर के समस्त गणमान्य नागरिकों, समाजजनों एवं खेल प्रेमियों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करें और इस ऐतिहासिक आयोजन को सफल बनाएं।

यह टूर्नामेंट 3 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक आयोजित किया जा रहा है, जिसमें प्रतिदिन सायं 7:30 बजे से रोमांचक मुकाबले खेले जा रहे हैं।

जारीकर्ता - जैन प्रीमियर लीग (JPL) आयोजन समिति

सकल जैन श्री संघ, महासमुंद


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch