January 11, 2026


जामगांव में सकल जैन समाज ने किया नवकार जाप, सामुहिक उच्चारण से क्षेत्र का वातावरण अनुष्ठानमय हो गया।


रायपुर - सकल जैन समाज समाहित नवकार जाप ग्रुप द्वारा प्रत्येक माह के द्वितीय रविवार को प्रातः 9 से 9:48 बजे तक जैन धर्म के शाश्वत महामंत्र नवकार का जाप किया जाता है। उसी क्रम में दिनांक - 11/01/2026 को 25 वें नवकार जाप का आयोजन श्री महेन्द्र कोचर के एसपीडीजी रिजॉर्ट्स एंड मैरिज गार्डन में किया गया।

जाप में समाजजनों की गरिमामय उपस्थिति रही, साथ ही कांगेरवेली एकेडमी व महाराज भोग का विशेष योगदान प्राप्त हुआ। नवकार जाप के सामुहिक उच्चारण से क्षेत्र का वातावरण अनुष्ठानमय हो गया।

नवकार जाप में विशेष रूप से आशीष जैन, अभय दुग्गड, वीरेंद्र डागा, मनोज पारख, राजेंद्र पारख, दीपक कवाड, जैकी संचेती, भेरूलाल, महेंद्र कोचर, अनीता कोचर, डा. संस्कृति कोचर एवं चहेती कोचर कि सहभागिता रही।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch