February 16, 2025


कैंसर लाइलाज नहीं, हो सकता है उपचार : - डॉ अर्पण चतुरमुथा


 रायपुर - भारतीय जैन संघटना चौबे समता कॉलोनी रायपुर शाखा द्वारा विश्व कैंसर दिवस के उपलक्ष में कैंसर होता क्या है ? कैंसर से कैसे बचाव करें? आदि विषय पर सेमिनार का आयोजन वृंदावन सभागार रायपुर में किया।

कार्यक्रम का आयोजन शाखा के अध्यक्ष श्री राजेंद्र जी पारख ने किया वहीं संचालन सचिव श्री प्रकाश जी चोपड़ा ने किया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्री विजय जी गंगवाल, सचिव चार्टर्ड अकाउंटेंट श्री विकास जी गोलछा, पूर्व अध्यक्ष मनोज जी लुंकड़ के अलावा रायपुर शहर महिला अध्यक्ष श्रीमती दिव्या डाकलिया के अलावा जैन समाज के बहुत सारे गणमान्य जन उपस्थित थे।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch