November 22, 2025


दिल्ली पब्लिक स्कूल मे विद्यार्थियों में ज्ञान, जागरूकता और रचनात्मकता की सार्थक पहल।


कबीरधाम - आज प्रतिष्ठित संस्था दिल्ली पब्लिक स्कूल महाराजपुर कवर्धा में कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए विविध शैक्षणिक, रचनात्मक एवं जागरूकता गतिविधियों का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पॉक्सो अधिनियम पर जागरूकता सत्र से हुई, जिसमें तरुण सिंह (जिला विधिक सेवा प्राधिकरण) तथा योगेन्द्र सिंह ने विद्यार्थियों को बच्चों की सुरक्षा, गैर-जमानती अपराध एवं कानूनी प्रावधानों के बारे में जागरूक किया।

इसके पश्चात कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों के बीच संविधान आधारित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसे विद्यालय के शिक्षकों द्वारा तैयार किया गया और प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। प्रतियोगिता में बहुविकल्पीय प्रश्न (एम.सी.क्यू.), चित्र पहचान आधारित प्रश्न, मौखिक प्रश्न, तथा संविधान से संबंधित शब्दों की वर्तनी पूछने वाला राउंड शामिल थे, जिनमें विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इसी क्रम में कक्षा 6 में किचन गार्डन गतिविधि, कक्षा 7 में टाई एण्ड डाई गतिविधि, तथा कक्षा 8 में विज्ञापन निर्माण गतिविधि भी क्लास टीचर के मार्गदर्शन में कराई गईं।

इसके बाद कक्षा 6-8 के विद्यार्थियों को पॉलिटेक्निक महाविद्यालय का शैक्षणिक भ्रमण कराया गया, जहाँ विद्यार्थियों ने प्रयोगशालाओं, इंजीनियरिंग उपकरणों और डिप्लोमा पाठ्यक्रमों के बारे में प्रत्यक्ष जानकारी प्राप्त की।

आगे कक्षा 9-12 के विद्यार्थियों के लिए कैरियर परामर्श सत्र आयोजित किया गया, जिसमें उच्च शिक्षा और करियर के अवसरों से संबंधित मार्गदर्शन दिया गया।

कार्यक्रम के समापन पर कक्षा 9-11 के विद्यार्थियों द्वारा संविधान विषय पर दीवार सज्जा प्रस्तुत की गई, जिसमें संविधान के मूल तत्वों, अधिकारों एवं कर्तव्यों को रचनात्मक रूप से प्रदर्शित किया गया।

इस अवसर पर प्राचार्या श्रीमती ग्रेशिया एन  फीग्रेड ने कहा —

“विद्यालय का उद्देश्य विद्यार्थियों को पुस्तक ज्ञान से आगे बढ़कर अनुभव, जागरूकता और रचनात्मक अभिव्यक्ति के अवसर प्रदान करना है।”

विद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए ऐसे प्रेरणादायक एवं ज्ञानवर्धक कार्यक्रम आगे भी आयोजित करता रहेगा।


Advertisement

Tranding News

Get In Touch