December 17, 2025


शिक्षक संघ अपनी मांगो को लेकर जिला शिक्षाधिकारी से की मुलाक़ात।


कबीरधाम - दिनांक 16-12-2025 को शिक्षक संघ कबीरधाम के द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी महोदय से भेंट कर जिले में लंबित प्रधान पाठक पदोन्नति के विषय में चर्चा किया गया, उनके द्वारा आश्वासन दिया गया यथाशीघ्र जल्द ही पदोन्नति प्रक्रिया प्रारंभ की जाएगी एवं सहायक शिक्षकों को शीघ्र ही उसका लाभ मिलेगा द्वितीय बिंदु विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं एवं उच्च शिक्षा के लिए लंबित संभागीय कार्यालय एवं स्थानीय कार्यालय में अनापत्ति प्रमाण पत्र की आवेदनों का शीघ्र ही निराकरण किया जाए अंतिम बिंदु रहा के जिले में समस्त शिक्षकों का किसी न किसी रूप में वेतन भुगतान लंबित है उनका निराकरण किया जावे उनके द्वारा आश्वासन दिया गया है संबंधित विकासखंड शिक्षाधिकारी को पत्र जारी कर ऐसे शिक्षकों की सूची मांग की जाएगी जिनका आज दिनांक तक वेतन भुगतान लंबित है और वे शिक्षक अपने संकुल के माध्यम से विकासखंड शिक्षा अधिकारी को अपना आवेदन प्रस्तुत करें।

छत्तीसगढ़ शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष रामशरण चंद्रवंशी जी, उपाध्यक्ष रघुनंदन गुप्ता जी, होरीलाल गबेल जी, खंड संयोजक पंडरिया राजेश पांडेय जी, खंड अध्यक्ष पंडरिया चंद्रकांत पाठक, नरेंद्र चंद्रवंशी जी, भाई सुमित पांडेय जी एवं अनेक जिला शिक्षक संघ के पदाधिकारी उपस्थित होकर जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों के विभिन्न मैंगो की ओर ध्यान आकृष्ट कराया और हमें आश्वासन मिला है कि इन सभी मांगों का शीघ्र ही निराकरण किया जावेगा।


Advertisement

Tranding News

Get In Touch