January 08, 2024


सनराइज पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव धूमधाम से मनाया।


पंडरिया - नगर के सनराइज पब्लिक स्कूल में दिनांक 7 जनवरी रविवार को 18वे वार्षिक उत्सव बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया। अतिथि के रूप में डीएसपी मैडम अमृता पैकरा एवं N K एक्का मैडम योगदान दिए। कार्यक्रम तय समय 12:30 से चालू हो गया था। बच्चों ने बड़ी ही धूमधाम से एवं अपने खुशी से ही बहुत ही आकर्षक मनमोहक संस्कृति कार्यक्रम दिए। जिसे देखकर बच्चों के साथ पालक भी झूमते नजर आए। सभी कार्यक्रम एक से बढ़कर एक था। कार्यक्रम में ज्यादा तक सामाजिक संस्कृति के ऊपर एवं इतिहास के ऊपर सभी रखा गया था। जैसे नवदुर्गा, तानाजी, नशा मुक्ति अभियान, पालक के प्रति बच्चों का सम्मान, श्री रामजी के लिए भक्ति, पंथी नृत्य, राउत नाचा, छत्तीसगढ़ी कला नृत्य आदि। विद्यालय के प्राचार्य श्री के गिरी ने बताया कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा, क्योंकि कार्यक्रम के आखिरी का डांस तक लगभग 1000/1500 से ज्यादा पालक व सम्माननीय गण उपस्थित थे। नगरवासियों ने भी बहुत ही लुफ्त उठाया एवं नगर के सभी गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। विद्यालय परिवार उन साथियों के दिल से आभार व्यक्त करते हैं। यह कार्यक्रम विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाओं सभी बच्चों के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसका विद्यालय परिवार दिल से धन्यवाद देता है, और उन सभी पलकों के बीच निर्देश आभार व्यक्त करती है।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch