November 19, 2025


जीजीवी समाज कार्य विभाग द्वारा नवप्रवेशित विद्यार्थियों हेतु दो दिवसीय "दीक्षारंभ" कार्यक्रम का सफल आयोजन।


बिलासपुर, 19 नवम्बर 2025 - समाज कार्य विभाग, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय (जीजीवी) द्वारा 14-15 नवम्बर 2025 को नवप्रवेशित विद्यार्थियों के स्वागत, मार्गदर्शन और विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व सांस्कृतिक पहचान से परिचय कराने हेतु दो-दिवसीय "दीक्षारंभ" परिचय कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन प्रो. राम कृष्ण प्रधान, डीन, स्कूल ऑफ सोशल साइंसेस, के प्रेरणादायी संबोधन से हुआ। तत्पश्चात आयोजित सत्रों में मुख्य प्रॉक्टर एवं छात्र कल्याण अधिकारी ने विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय जीवन, अनुशासन और जिम्मेदार छात्र व्यवहार की जानकारी दी।

डॉ. शालिनी मेनन ने GGV HUM तथा फिटनेस एवं वेलनेस सेंटर का परिचय कराते हुए समग्र छात्र-कल्याण पर बल दिया, जबकि डॉ. प्रसेंजित पांडा ने मनोवैज्ञानिक परामर्श एवं मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं पर मार्गदर्शन प्रदान किया।

सामाजिक उत्तरदायित्व आधारित विश्वविद्यालय पहलों- स्वाभिमान थाली और "सुबह की मुस्कान" का परिचय डॉ. रमेश गोंहे द्वारा दिया गया। इसी क्रम में डॉ. मुरली मनोहर एवं डॉ. विकास राजपोपट ने नटराज कला मंच, अभिनर्तन, तरंग एवं सरस्वती सुर केंद्र जैसे सांस्कृतिक मंचों से विद्यार्थियों को परिचित कराया। वस्त्र संगम पहल परडॉ. मनीष श्रीवास्तव ने समुदाय-आधारित सहयोग की भावना को रेखांकित किया। इसके अतिरिक्त श्री ए. के. शर्मा द्वारा आयोजित पुस्तकालय परिचय सत्र ने विद्यार्थियों को अध्ययन संसाधनों और डिजिटल लर्निंग सुविधाओं की व्यापक जानकारी प्रदान की। प्रथम दिवस का समापन जनजातीय कला दीर्घा एवं फिटनेस सेंटर के भ्रमण के साथ हुआ।

अखिल भारतीय विकलांग चेतना परिषद गीता देवी रामचंद्र अग्रवाल अस्पताल अनुसंधान एवं निःशुल्क सेवा केंद्र, मोपकाः विद्यार्थियों ने इस शिक्षणात्मक भ्रमण के दौरान संस्थान द्वारा प्रदान की जा रही पुनर्वास सेवाओं सहायक उपकरणों, उपचार प्रक्रियाओं तथा दिव्यांग-समावेशी विकास के मॉडल को निकटता से समझा। यह भ्रमण विद्यार्थियों के लिएदिव्यांगता अध्ययन के व्यावहारिक आयामों को जानने का महत्वपूर्ण अवसर सिद्ध हुआ।

इस अवसर पर डॉ. विनय कुमार पाठक (राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष), श्री वीरेंद्र पांडे (राष्ट्रीय मार्गदर्शक), श्री राजेंद्र अग्रवाल (राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष), श्री मदन मोहन अग्रवाल (राष्ट्रीय महामंत्री) श्री राजेश अग्रवाल (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष) सहित श्री रमेश, श्री सत्येंद्र अग्रवाल, श्री अनिल गोयल, श्री नित्यानंद तथा श्रीमती अनु पांडे की गरिमामयी उपस्थिति रही। डॉ. विनय कुमार पाठक एवं श्री राजेंद्र अग्रवाल ने संगठन द्वारा संचालित दिव्यांग कल्याण, पुनर्वास, चिकित्सीय सहायता एवं सामाजिक पुनर्सलेषण से जुड़े कार्यक्रमों का विस्तृत परिचय दिया। साथ ही, उन्होंने सामाजिक कार्य विभाग के साथ दिव्यांगता अध्ययन, प्रशिक्षण एवं संयुक्त हस्तक्षेप कार्यक्रमों में शैक्षणिक सहयोग को आगे बढ़ाने की इच्छा भी व्यक्त की।

एनटीपीसी - राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम लिमिटेड की सामाजिक उत्तरदायित्व पहलों पर विद्यार्थियों को सी. एस. आर. प्रमुख श्री मोहन यादव तथा सुश्री प्रियंका यादव द्वारा विस्मृत अभिमुखीकरण प्रदान किया गया। उन्होंने यह बताया कि एनटीपीसी स्थानीय समुदायों के सतत विकासु महिला सशक्तिकरण और आजीविका संवर्धन को केंद्र में रखकर विभिन्न कार्यक्रम संचालित करता है।

फील्ड विज़िट के दौरान विद्यार्थियों ने ग्राम कर्रा स्थित एनटीपीसी संचालित सी. एस. आर. परियोजना का अवलोकन किया, जहाँ महिला स्व-सहायता समूह मसाला उत्पादन घरेलू उत्पाद निर्माण और उद्यमिता आधारित आजीविका गतिविधियों में संलग्म् हैं। इस भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थियों ने ग्रामीण महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरणसामुदायिक भागीदारी एवं संगठित आजीविका मॉडल की गहन समझ विकसित की।

कुल 35 विद्यार्थी-BSW प्रथम सेमेस्स्र के 18 तथा MSW प्रथम सेमेस्ट्र के 17-डॉ. अर्चना यादव, विभागाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग के मार्गदर्शन में इस शैक्षणिक क्षेत्रीय अध्ययन भ्रमण में सम्मिलित हुए। विश्वविद्यालय द्वारा सुरक्षित यात्रा हेतु बस सुविधा उपलब्ध कराई गई। "दीक्षारंभ" कार्यक्रम ने विद्यार्थियों को न केवल विश्वविद्यालय की शैक्षणिक व्यवस्था और सांस्कृतिक विविधता से परिचित कराया, बल्कि उन्हें सामाजिक सरोकारों, सामुदायिक सहभागिता और व्यावहारिक अधिगम के अवसर भी प्रदान किए।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch