पंडरिया :- राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला रुम टू रीड के सहयोग से तीन दिवसीय राज्य स्तरीय बाल साहित्य लेखन कार्यशाला रायपुर में दिनांक 16/1/2024 से 18/1/2024 को आयोजित हुआ, जिसमें कबीरधाम जिले का प्रतिनिधित्व कामिनी जोशी अधीक्षिका कस्तुरबा ग़ांधी बालिका आवासीय विद्यालय दुल्लापुर बाजार विकासखंड पंडरिया ने किया। इस कार्यशाला मे प्रतिभागियों को बच्चों के परिवेश व स्तर के अनुरूप कहानी निर्माण हेतु लेखन के विधा व उनके नियमों से दिल्ली से आये मास्टर ट्रेनर्स द्वारा अवगत कराके कहानी निर्माण कर कहानी की सामूहिक समीक्षा की गई। कहानी निर्माण में छोटे छोटे महत्वपूर्ण बिंदुओं पर ध्यान केंद्रित कर बाल साहित्य हेतु कविता,कहानी व बिगबुक एवम वोर्डलेस बुक निर्माण करने हेतु कार्यशाला का आयोजन किया गया। प्रत्येक शिक्षक के लिए बहुत ही उपयोगी सिद्ध हुआ। प्रथम दिवस सीमा जैन, दीपाली मेम, प्रदीप सर, वंशिका मेम, मुकेश चौधरी ने कहानी लेखन के उद्देश्य, साहित्य लेखन की विधि के साथ सफल संचालन किया। द्वितीय दिवस में एम सुधीश सर संचालक समग्र शिक्षा रायपुर छत्तीसगढ़ ने सभी प्रतिभागियों को अधिक से अधिक कहानी लिखने को प्रेरित किया। कार्यशाला के अंतिम दिवस कामिनी जोशी ने नथनी कविता और एक शाम खेलों के नाम दो कहानियों को लेखन कर प्रस्तुत किया। कामिनी जोशी को विनोद श्रीवास्तव डीएमसी समग्र शिक्षा, विकासखंड शिक्षा अधिकारी पंडरिया , जी पी बनर्जी बीआरसीसी अर्जुन चंद्रवंशी पंडरिया, संकुल समन्वयक सतीश तिवारी एवम स्टाफ ने बधाई दी।