January 30, 2024


पंडरिया विधायक भावना बोहरा की सम्मान करेंगे सरपंच संघ पंडरिया।


पंडरिया -: जनपद पंचायत पंडरिया राज्य में सबसे बडा क्षेत्रफल तो है ही ग्राम पंचायत क्षेत्र में भी अधिक है 144 ग्राम पंचायत जनपद पंचायत पंडरिया में है, पर जनपद पंचायत पंडरिया विगत पांच साल से विकास कार्य शून्य रहा है। कबीरधाम जिला में 4 विकासखंण्ड है जिसमें कवर्धा, बोडला, सहसपुर लोहारा और पंडरिया जो विधानसभा स्तर में देखें तो कवर्धा विधानसभा क्षेत्र में कवर्धा बोडला सहसपुर लोहारा के कुछ क्षेत्र आते हैं। वहीं पंडरिया विधानसभा क्षेत्र में जनपद पंचायत पंडरिया एवं सहसपुर लोहारा के कुछ ग्राम पंचायत मिलकर विधानसभा क्षेत्र गठन हुआ है। सरपंच संघ ने बताया कि विगत कांग्रेस कार्यकाल में विधानसभा कवर्धा से तत्कालीन राज्य सरकार के दबंग मंत्री मोहम्मद अकबर थें, जो मंत्री के तरह विधानसभा के हिसाब से कार्य किया ग्राम पंचायत में विकास कार्य की राशि पंडरिया जनपद पंचायत के किसी भी पंचायत में एक रुपए जारी नहीं किया पांच साल सरपंच व नेता आवेदन निवेदन करते रहे, पर मंत्री नुमा कवर्धा विधायक मात्र बन कर पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर के दरबार हाजिरी लगाने बैरंग लौटा दिया जाता था। मोहम्मद अकबर का कार्यकाल चला गया पर पंडरिया क्षेत्र के सरपंच एक रुपया का विकास काम के लिए तरसते रहे, परिणाम पंडरिया के सरपंच विधानसभा चुनाव में एक तरफा कांग्रेस का विरोध प्रकट करते हुए भाजपा प्रत्याशी भावना बोहरा के पक्ष में कार्य कर भारी मतों से विजयी बनायें, इस उम्मीद में के पंडरिया जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत चार साल से विकास कार्य के बोहनी के लिए तरस रही है, वो दूर हो और पंडरिया के विधायक सरपंच जो विकास कार्य के लिए तरसें है, जो दूर कर कुछ कार्य करा सकें। इसी आशा में अपने पंडरिया विधानसभा क्षेत्र से भारी मतों से विजयी कराने के बाद जनपद पंचायत परिसर में कल सम्मान करने एक कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं, जिसमें जनपद पंचायत पंडरिया के सभी सरपंच बडी संख्या में शामिल होंगे और अपने लोकप्रिय विधायक भावना बोहरा का 12 बजे जनपद पंचायत पंडरिया परिसर में सम्मान करेंगे।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch