March 12, 2024


विधायक श्रीमती भावना बोहरा के प्रयास से मंडी बोर्ड से 1.49 करोड़ के काम स्वीकृत।

सर्वजन का सतत विकास, भावना दीदी का प्रयास।


पंडरिया - पंडरिया विधानसभा के विकास एवं सेवा में प्रतिबद्ध विधायक भावना दीदी की सार्थक प्रयासों से क्षेत्रवासियों को 149.16 लाख (1करोड़ 49 लाख 16 हजार) के विकास कार्यों की सौगात मिलने के लिए समस्त विधानसभावासियों को बधाई और विधायक भावना दीदी व छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार का आभार।


छत्तीसगढ़ मंडी बोर्ड के माध्यम से कुल 16 विकास कार्यों की स्वीकृति मिलने से हमारे ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर सड़क तथा सुगम आवागमन की सुविधा सुनिश्चित होगी। जनता की सेवा और क्षेत्र के विकास के लिए भावना दीदी का या प्रयास निरंतर अनवरत जारी रहेगा।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch