पंडरिया - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रतिनिधि श्री अर्जुन तिवारी आज शनिवार दिनांक 16 मार्च को पंडरिया विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गाँवों में आयोजित कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
श्री तिवारी 16 मार्च को अपराह्न 2 बजे दुःख निवारण गुरुद्वारा कुंडा पहुँच कर मत्था टेक बाबा से आशीर्वाद लेंगे, इसके बाद वे ग्राम ग्राम पंचायत डबरी के सरपंच श्रीमती रिंकी अशोक वैष्णव के नवनिर्मित घर के गृहप्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पशत ग्राम भैसबोड़ में दाऊ चैतराम चंद्राकर से सौजन्य भेंट कर कांग्रेसजनों से भेंट मुलाक़ात करेंगे। श्री तिवारी इसके पश्चात ग्राम बीजाभाटा और मूसऊ नवागाँव पहुँचकर कांग्रेसजनों से मुलाक़ात करेंगे।
श्री तिवारी रात्रि विश्राम अपने गृह ग्राम किशुनगढ़ में करेंगे।