रायपुर - पचपेड़ी नाका, आम्रपाली स्थित दादा गुरुदेव श्री शांति विजय सुरीश्वर जी (गुरु मंदिर) जैन मंदिर में बच्चों (बालक-बालिका) का ग्रीष्मकालीन शिविर दिनांक 4 से 9 जून 2024 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर में बच्चों को प्रशिक्षित शिक्षिकाओं द्वारा धार्मिक शिक्षा के साथ-साथ क्ले आर्ट, ओरिगामी आर्ट, डांस, गाना, गवली, बेस्ट ऑफ वेस्ट एवं पेंटिंग आदि विविध के साथ ही नए-नए गेम्स भी खिलाएं जा रहे हैं। शिविर का संचालन श्री वासुपूज्य मनोहर महिला मंडल, आम्रपाली द्वारा किया जा रहा है। पावन प्रेरणा परम पूज्या मनोहर शिशु श्री जी म.सा. की सुशिष्या संघमित्रा श्री जी आदि साध्वी वृंद। शिविर में 90 से अधिक बच्चे भाग ले रहे है।
शिविर के व्यवस्थित संचालन में मंडल की अध्यक्षा सोनल बरडिया, सचिव पुष्पा कोठारी, कोषाध्यक्ष अंजू कोचर एवं सदस्य आभा लूनिया, नेहा बोथरा, आरती गोलछा, नेहा पारख, श्रुति गोलछा, ज्योति कोचर अपना पूर्ण सहयोग प्रदान कर रही है।रही है।
समाचार प्रदाता - वीरेंद्र डागा