कवर्धा - पूर्व राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग सदस्य महेश चंद्रवंशी के कुशल नेतृत्व एवं में संचालन में अध्यक्ष सहित 9 पार्षदों को जीतकर नगर पंचायत तखतपुर में आने का श्रेय दिया जा रहा है।
कवर्धा जिले के पंडरिया मोहगांव निवासी महेश चंद्रवंशी को कांग्रेस पार्टी की ओर से बिलासपुर जिला तखतपुर नगर पंचायत में पार्टी ने प्रभारी नियुक्त किया था। महेश चंद्रवंशी ने महाकौशल समाचार पत्र के प्रतिनिधि से अपने संचालन की बात कहते हुए बताया कि एक ओर भाजपा सरकार दूसरी ओर कद्दावर नेता ठाकुर धर्मजीत सिंह के सामने बड़ी चुनौती थी। किंतु पूर्व विधायक जगदीश मक्कड़ की बहु पूजा रविन्द्र कौर मक्कड़ ने चुनौती स्वीकार कर दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ गई। मक्कड़ परिवार तखतपुर में अध्यक्ष भी रहे हैं। इनके कार्यशैली विकास के लिए किए गए काम का भी लाभ मिला है। ऊपर से चंद्रवंशी के प्रभार में चुनाव संचालन कुशल नेतृत्व मार्ग दर्शन ने अंजाम तक पहुंचाने में कामयाबी हासिल किया है। कांग्रेस पार्टी ने अध्यक्ष पूजा रविन्द्र कौर मक्कड़ सहित 9 पार्षदों को जिताने का श्रेय दिया है। पूजा रविन्द्र कौर मक्कड़ ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भाजपा को 2300 सौ वोटों के अंतर से हराने में सफलता हासिल किया है। क्षेत्र की जनता ने जो आशीर्वाद कांग्रेस पार्टी को दिया है उसके लिए महेश चंद्रवंशी कोटि कोटि बधाई शुभकामनाएं देते हुए जनता जनार्दन को अपना आभार जताया है।