February 18, 2025


आईसीएआई रायपुर शाखा के विकास गोलछा बने अध्यक्ष एवं रवि जैन बने सचिव।


रायपुर - आईसीएआई रायपुर शाखा का मैनेजिंग कमिटी का चुनाव सर्व सम्मति से 17 फरवरी को संपन्न हुआ, सात सदस्य कमिटी ने सर्व सम्मति से विकास गोलछा को शाखा का अध्यक्ष, रवि जैन को शाखा का सचिव साथ ही रश्मि वर्मा, उपाध्यक्ष, ऋषिकेश यादव, सिकासा अध्यक्ष, संस्कार अग्रवाल कोषाध्यक्ष,  शीतल काला विमेंस इमपावरमेंट कमिटी अध्यक्ष, आयुषी गर्ग, स्टूडेंट्स ट्रेनिंग प्रोग्राम अध्यक्ष के रूप में सर्वम्मति से मनोनीत हुए।

19 फरवरी को आईसीएआई रायपुर शाखा का शपत ग्रहण का कार्यक्रम रखा गया हैँ, जिसमे प्रदेश के यशश्वी उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे, साथ ही एक सेमिनार का भी आयोजन इसमें किया गया हैँ जिसमे इदौर से ICAI के सेंट्रल कौंसिल मेंबर सिए पंकज शाह मुख्य वक्ता के रूप में इनकम टैक्स बिल 2025 में अपने विचार रखेंगे साथ ही इस कार्यक्रम में सभी व्यापारिक, प्रोफेशनल, सामाजिक संघटनो के कार्यकारणी सदस्य सिरकत करेंगे।

आईसीएआई रायपुर शाखा में 2000 से अधिक सदस्य एवं 5000 से अधिक स्टूडेंट्स हैँ, और शाखा को सर्वश्रेष्ठ कार्यों के लिए वर्ष 2024-25 की सेंट्रल इंडिया की सर्वेश्रेष्ठ शाखा का अवर्ड साथ ही स्टूडेंट्स केटेगरी में देश के सर्वष्ट्र शाखा का अवार्ड दिया गया जिसमे पूर्व अध्यक्ष धवल शाह, सचिव रश्मि वर्मा एवं सिकासा अध्यक्ष रवि जैन ने मुख्य रूप से अपन योगदान दिया, संस्था के नव निर्वाचित अध्यक्ष सीए विकास गोलछा ने आने वाले वर्षो में संस्था के माध्यम से छत्तीसगढ़ प्रदेश में नव उद्योग स्थापित करने के लिए सरकार के साथ मिल कर विभिन्न इन्वेस्टर्स समिट आयोजन करने की कार्ययोजना बनाई, जिसे प्रदेश का चौमुखी विकास हो और उद्योग नीति सफल बनाया जा सके, साथ ही लक्ष्य रखा गया एक सीए एक उद्योग लगवाने में अपना बहुमूल्य योगदान दे।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch