रायपुर - स्मृति शेष बड़े मंदिर जी में अंतिम मंगल प्रवास आचार्य श्री मंगल प्रवेश मांगलिक प्रवचन, आहार और उसके पश्चात सामूहिक दर्शन लाभ फिर दोनों हाथों से पूरी रायपुर समाज के सदस्यों हस्रमुख से मंगल आशीर्वाद प्रदान कर बिहार करना जिसमें पूरा समाज उमड़ा उनके मनोहारी चेहरे को अपनी चक्षु में उतरने हेतु । धन्य है हम बड़े मंदिर वाले गुरुवर की आपने हमें इस जीवन के सबसे सुखद और धार्मिक अविस्मरणीय पलो का आशीर्वाद प्रदान किया।
परमपूज्य आचार्य भगवन महामुनिराज श्री 108 विद्यासागर जी के प्रथम समाधिदिवस पर दिनांक 18/2/2025 मंगलवार को लघु तीर्थ के लिए संकल्पित पंचायत ट्रस्ट, कार्यकारिणी ने बड़े मंदिर जी श्री 1008 आदिनाथ जिनालय मालवीय रोड में सुबह 8.30 बजे से अभिषेक, शांतिधारा एवं पूजन तत्पश्चात आचार्य छत्तीसी विधान संजय पंडित जी के मार्ग दर्शन में भक्ति भाव अध्यक्ष यशवंत जैन सुजीत जैन (सचिव), कोषाध्यक्ष दिलीप जैन विजय (सहसचिव), कार्य. सदस्य-सुनील, महावीर, गुलशन एवं सरिता जैन, सपना जैन, रेखा जैन, शालिनी जैन जया जैन अन्य महिला सदस्यों की उपस्थिति में संपन्न हुआ।
आज रात्रिकालीन कार्यक्रम की श्रृंखला में 08.00 से 48 दीपो द्वारा भक्तामर पाठ महिला मंडल एवं बालिका मंडल के द्वारा किया जायेगा।
लोकेश चंद्रकांत जैन - उपाध्यक्ष एवं मिडिया प्रभारी