भख़ारा - वार्ड क्रमांक 10, 11, 12, 13, 14 की विभिन्न समस्याओं को जानने पार्षदों के साथ वार्ड भ्रमण पर नवनिर्वाचित भखारा नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन निकली। इस दौरान सीएमओ को आवश्यक दिशा निर्देश देकर व्यापक कार्य योजना एस्टीमेंट आदि बनाने की बात कही। बजट योग्य प्रक्कलन को भी तीव्रता से पूर्ण कराने सुझाव दिया। इस अवसर पर वार्ड वासी पार्षद गण दुमेन्द्र गगबैल, हितेंद्र साहू, भूपेश्वरी चंदेल, चक्र सुदर्शन, ईश्वर साहू आदि उपस्थित थे।
बजट में शामिल होगा स्पेशल बैडमिंटन कोर्ट
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व अजय चंद्राकर विधायक ने खेल कल्याण एवं पीडब्लूडी विभाग को निर्देश देकर विभिन्न कार्य योजना बैडमिंटन कोर्ट, सिंथेटिक कोर्ट हेतु प्रक्कलन बनाने निर्देशित किया था। जो कि आगामी बजट में शामिल हो सकता है। इससे खेल प्रेमियों एवं स्थानीय निवासियों सहित अंचल को बड़ी सुविधा मिलेगी। भखारा भठेली में पेयजल व्यवस्था, कुओं का रख रखाव, गार्डन, मुक्तिधाम, तालाबों का सौंदर्यकरण, सभी शौचालय का जीर्णोद्धार, छोटी-छोटी नाली को जोडना, प्रतिदिन सफाई की सुदृढ़ व्यवस्था, गली लाईट आदि कार्यों के प्रति अभी से नगर पंचायत अध्यक्ष ज्योति हरख जैन गंभीरता दिखा रही है।