कवर्धा - इन दिनों जिले में आबकारी विभाग अवैध मदिरा बनाकर बेचने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में बोड़ला विकासखंड अंतर्गत सूचना पर विभागीय अधिकारियों के द्वारा गस्त के द्वौरान आरोपी को पकड़ने में सफल रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में कवर्धा बोड़ला के संयुक्त टिम नेअवैध शराब के परिवहन/धारण के विरूद्ध दिनांक 10.05.2025 को आबकारी वृत्त बोड़ला के अंतर्गत बोड़ला में गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय एवं धारण की आकस्मिक मुखबिर सूचना पर पुसव राम धुर्वे पिता सोनवराम के निवास पर दबिश दी गई। विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के मकान से कुल 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद हुई।
उक्त मदिरा को मौके पर जप्त किया गया एवं आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम वर्ष 1915 यथा संशोधित की धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल कर न्यायिक रिमांड में लिया गया।