May 22, 2025


आरोपी मिनमिनिया निवासी के खिलाफ अवैध शराब विक्रय मामले में कार्रवाई हुई।


कवर्धा - इन दिनों लगातार आबकारी विभाग के द्वारा कार्रवाई किया जा रहा है इस संबंध में जो जानकारी मिला उसके अनुसार अवैध शराब के खिलाफ अभियान के तहत् जिला आबकारी अधिकारी  अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय ध के विरूद्ध दिनांक 21.05.2025 को कार्रवाई किया गया जिसमें एक व्यक्ति के यहां कच्ची शराब पाया गया उनके खिलाफ कार्रवाई हुई है।

आबकारी वृत्त बोड़ला  के अंतर्गत ग्राम मिनमिनया में गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय एवं धारण की आकस्मिक मुखबिर सूचना पर होलीराम पटेल पिता डोमार पटेल के निवास पर दबिश दी गई। विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के मकान से कुल 06 बल्क लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद किया गया।

मदिरा को मौके पर जप्त किया गया एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की यथा संशोधित धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर जेल दाखिल कर न्यायिक रिमांड में लिया गया।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch