कवर्धा - अवैध शराब के तहत जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह धुर्वे के मार्गदर्शन में लगातार अवैध शराब के विक्रय विरूद्ध दिनांक 30.05.2025 को कार्रवाई की जा रही है।
विकास खंड पंडरिया के अंतर्गत ग्राम भाकुर में गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय करते हुए चिंताराम धुर्वे पिता मानसिंह धुर्वे के निवास पर दबिश दी गई। जहां 74 नग पाव प्रिंस लेमन देशी मदिरा मध्य प्रदेश में निर्मित प्लेन शराब 180 मिली की प्लास्टिक शीशियों में बरामद हुई। वहीं 2 प्लास्टिक जरिकेनो में 30 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद भी किया गया है।
मौके पर जप्त कर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की संशोधित धारा 34(1)क, 34(2),36, 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया ।