June 16, 2025


बैंक खाते में ऑनलाइन ठगी पर कबीरधाम पुलिस की ओर से महत्वपूर्ण सूचना।


कबीरधाम -;वर्तमान में apk फाइल के माध्यम से ठगी की घटनाएँ होने लगी हैं। कृपया सतर्क रहें — कोई भी apk फाइल अपने मोबाईल पर इंस्टॉल न करें, नहीं तो आपको मुश्किलें का सामना करना पड़ सकता है।

यदि गलती से आपके मोबाईल पर apk डाउनलोड या इंस्टॉल किया गया है या आपका वाट्सऐप हैक हुआ है, तो तत्काल नीचे दिए गए सुरक्षा उपाय अपनाएँ –

* अपने मोबाईल पर नहीं, बल्कि किसी दूसरे कंप्यूटर या सिस्टम पर जीमेल अकाउंट खोलें और इसका पासवार्ड बदलें।

* साथ ही टू स्टेप वेरिफिकेशन भी ऑन रखें।

* उसके बाद मोबाईल री स्टार्ट करें।

* नए पासवार्ड से जीमेल अकाउंट पर लॉगिन करें।

* सुरक्षा की खातिर अपने पेमेंट ऐप्स का पिन भी बदल दें।

* फिर भी शंका होने पर या सुरक्षा प्रभावित होने पर मोबाईल को पूर्ण रूप से रीसेट (फॉर्मेट) कर दें।

कृपया सतर्क रहें, सुरक्षित रहें — आपकी सुरक्षा ही हमारा लक्ष्य है।

जिला पुलिस कबीरधाम


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch