July 06, 2025


बेमेतरा जिले से अवैध शराब लाकर बेचते हुए आबकारी विभाग ने पकड़ा।

आरोपी केशव पाल न्यायिक रिमांड पर गया जेल।


कवर्धा :- जिले के अंतर्गत आबकारी विभाग  कवर्धा ने पिपरिया थाना क्षेत्र के ग्राम लोचन  में अवैध शराब विक्रय की शिकायत  प्राप्त हुई थी।  विभाग ने 05.07.2025 को अपने गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय पर आकस्मिक निरीक्षण किया।मुखबिर की सूचना पर जो जानकारी मिला था उसके मुताबिक केशव पाल पिता जंगलपाल के निवास सड़क किनारे हाथ ठेला पर चखना सेंटर खोल रखा था जहां  संदिग्ध अवस्था में देखकर  विधिवत तलाशी ली गई। आरोपी केशव पाल के पास से  सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में  36 नग देशी मदिरा बरामद हुआ। जप्त शराब की होलोग्राम  जांच करने पर  अंतर जिला बेमेतरा से मदिरा लाकर विक्रय किया जाना पाया गया है । जिसे विभागीय अधिकारी कर्मचारियों  ने रंगे हाथ पकड़ा है जिस पर विधिवत जपतकर आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण कायम कर  न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

उक्त आशय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी अजय सिंह ध्रुव ने देते हुए बताया कि विभागीय अधिकारी कर्मचारियों के सहयोग से आरोपियों के निवास और स्थल तक पहुंचने में मदद मिला है और कार्रवाई करने में सफल रहे हैं।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch