कवर्धा - आबकारी वृत्त पंडरिया के पंडरिया थाना अंतर्गत ग्राम झींगराडोंगरी में गश्त के दौरान मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि झींगरा डोंगरी से कांपदाह मार्ग पर डबरी के किनारे कुछ व्यक्तियों के द्वारा अवैध महुआ शराब का निर्माण किया जा रहा है। आबकारी टीम के पहुंचने पर 20 लीटर क्षमता वाली 02 प्लास्टिक डब्बों में कुल 40 लीटर महुआ शराब एवं 09 डब्बों में 180 किलोग्राम कच्ची शराब निर्माण योग्य लाहन बरामद हुआ। अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध आबकारी एक्ट 34(2), 59(क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। आबकारी वृत्त पंडरिया के कुकदूर थाना अंतर्गत ग्राम अमीदा में गश्त के दौरान अवैध शराब विक्रय एवं धारण की आकस्मिक मुखबिर सूचना पर मानसिंह बैगा पिता दशरु बैगा के निवास पर छद्म क्रेता से मदिरा क्रय कराकर दबिश दी गई। विधिवत तलाशी लेने पर आरोपी के मकान से कुल 24 नग पाव मध्य प्रदेश निर्मित प्रिंस लेमन देशी मदिरा प्लेन नॉन ड्यूटी पेड शराब बरामद किया गया। मदिरा को मौके पर जप्त किया गया एवं उक्त आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की यथा संशोधित धारा 34(1)ख, 36 के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया।
उक्त आशय की जानकारी जिला आबकारी अधिकारी अजय कुमार सिंह ध्रुव ने दी है।