October 19, 2025


पंडरिया में आम जनता हेतु सीता रसोई का शुभारम्भ पंडरिया में 21अक्टूबर को।


पंडरिया : नगर में समाजसेवा और मानवीय संवेदना की मिसाल बनने जा रही है "सीता रसोई" जिसका शुभारंभ आगामी 21 अक्टूबर को पंडरिया के लोरमी रोड स्थित सामुदायिक भवन एवं जनपद कार्यालय के पास होने जा रहा है। इस सीता रसोई का उद्देश्य सभी वर्ग के लोगों को सिर्फ 30 रुपये में भरपेट पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराना है। नगर के प्रबुद्ध एवं सम्माननीय नागरिकों के सहयोग से यह सराहनीय पहल की जा रही है। सामुदायिक भवन के बगल में स्थित पुराने कृषि विभाग के जीर्ण-शीर्ण गोदाम को करीब 4 लाख रुपये की लागत से फिर से उपयोग योग्य बनाया गया है। गोदाम का टिन शेड और शटर भी जर्जर हो चुके थे, जिन्हें स्थानीय नागरिकों ने अपने सहयोग से मरम्मत कर सुंदर रूप दिया है।


       21 अक्टूबर को क्षेत्रीय विधायक श्रीमती भावना बोहरा के मुख्य आतिथ्य में सीता रसोई का शुभारंभ होने जा रहा है। इस रसोई के संचालन हेतु नगर के 23 जागरूक नागरिकों ने प्रति व्यक्ति 25 हजार रुपये का आर्थिक योगदान दिया है। जहाँ प्रतिदिन प्रातः 11 बजे से दोपहर 02 बजे तक यहाँ आने वाला कोई भी व्यक्ति मात्र 30 रुपये में चाँवल, दाल, रोटी और सब्जी सहित भरपेट भोजन प्राप्त कर सकेगा। विशेष बात यह है कि जन्मदिन, शादी की सालगिरह या अन्य शुभ अवसरों पर नागरिक इस रसोई में विशेष सहयोग देकर मिठाई या खीर जैसी अतिरिक्त व्यवस्था भी करा सकेंगे। यह प्रयास न केवल जरूरतमंदों के लिए राहत लेकर आएगा, बल्कि नगर में सामाजिक एकता और सेवा भावना को भी नई दिशा देगा। सीता रसोई पंडरिया नगर के लिए एक उदाहरणीय सामाजिक पहल साबित हो सकती है, जिससे यह संदेश मिलेगा कि जब समाज एकजुट होकर आगे बढ़ता है, तब कोई भी भूखा नहीं रहता। मानव सेवा समिति द्वारा संचालित इस कार्य की नगर सहित पुरे क्षेत्र में अच्छा सहयोग, प्रोत्साहन व प्रशंसा मिल रही है।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch