October 22, 2025


जिला कांग्रेस प्रवक्ता गौतम शर्मा झिरीया कला में गोवर्धन पूजा में हुए शामिल।


पंडरिया - ग्राम झिरीयाकला में हर्षोल्लास के साथ गोवर्धन पूजा का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के ग्रामीणों ने बड़ी श्रद्धा और उत्साह से भाग लिया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता गौतम शर्मा विशेष रूप से उपस्थित रहे।

गौतम शर्मा ने ग्रामवासियों के साथ गोवर्धन पूजा में शामिल होकर भगवान गोवर्धन की आराधना की और क्षेत्र की खुशहाली व समृद्धि की कामना की। उन्होंने कहा कि गोवर्धन पूजा हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का प्रतीक है, जो हमें प्रकृति और गौ-सेवा के महत्व का संदेश देती है।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में ग्रामीणजन, महिला मंडल और युवा उपस्थित रहे। पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण एवं भंडारा का आयोजन भी किया गया।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch