बिलासपुर - क्षत्रिय राठौर समाज कल्याण समिति बिलासपुर द्वारा 4 जनवरी 2026 रविवार को राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ बाल उद्यान एवं सामुदायिक भवन राजकिशोर नगर बिलासपुर में मासिक मीटिंग और नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर समाज के सभी लोगों ने सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ कर सबके सुख और समृद्धि की मंगल कामना हेतु नव वर्ष 2026 का स्वागत किया। इस दौरान सभी उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और समाज की एकता और प्रगति के लिए प्रार्थना की।
संस्थान के वरिष्ठ सदस्य संरक्षक श्रीमती सुमित्रा रामसागर राठौर और उपाध्यक्ष श्री नवनीत सिंह राठौड़ जी का जन्म दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उन्हें समाज के वरिष्ठजनों द्वारा बधाई दी गई और उनके अच्छे स्वास्थ्य और लंबी उम्र की कामना की गई।
इस दौरान प्रस्तावित राष्ट्रवीर दुर्गा दास राठौर मार्ग पर सभी समाज जन उपस्थित होकर राष्ट्रीय वीर दुर्गादास राठौड़ जी का जय घोष कर समाज को एकता के सूत्र में संगठित करने की कोशिश की गई। सभी उपस्थित लोगों ने एक स्वर में वीर दुर्गादास राठौड़ जी के जयकारे लगाए और समाज की एकता और प्रगति के लिए संकल्प लिया।
बिलासपुर समाज के सभी राठौर बंधुओं ने इस समारोह में उपस्थित होकर नव वर्ष मिलन कार्यक्रम को सफल बनाया। सभी का सहयोग और समर्थन देखकर आयोजन समिति ने सभी का आभार व्यक्त किया।