रायपुर - जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल ने अपना आठवां स्थापना दिवस कल 9 जुलाई को मनाया, जिसमे रक्तदान शिविर का आयोजन श्री कृष्णा सिंधु चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वाधान में किया गया जिसमें थैलेसीमिया से पीड़ित बच्चों के लिए ब्लड कलेक्ट कर पीड़ित बच्चों तक पहुंचाया गया ऐसे बच्चों को हर 15 से 20 दिन में ब्लड की जरूरत होती है। यह कार्यक्रम सुबह 11:00 से 4:00 सिंधु भवन परिसर देवेंद्र नगर थाना के पास रायपुर में रखा गया, जिसके प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी डॉक्टर अमित कुकरेजा एवं जे सी अनमोल अग्रवाल रहे, जिसमें हमने 20 यूनिट ब्लड बच्चो के लिए कलेक्ट किया सभी ब्लड देने वालो को प्रमाण पत्र जेसीआई टीम ने दिया। स्थापना दिवस के अवसर पर यूथ टीम के द्वारा ओपन फॉर ऑल तंबोला नाइट का आयोजन किया गया जिसमे बहुत से गेम्स कराए गए जैसे 6 लाइन, अर्ली 8, कॉर्नर, हिंदुस्तान, पाकिस्तान, पेयर ,अपर हाउस, लोअर हाउस अनलकी और भी कई गेम्स कराए गए इस प्रकार कुल 17 गेम्स कराए गए जिसमें बंपर प्राइस एलइडी टीवी सौम्या जैन ने जीता एवं अपर हाउस में ब्रांडेड स्मार्ट वॉच रखी गई जो की सौम्या जैन ने ही जीता, लोअर हाउस में हमने सूटकेस रखा था, जिसके विजेता अभिषेक जी रहे और भी कई प्राइजेज़ सभी गेम्स के लिए रखे इस प्रकार कई बड़े-बड़े प्राइसेज लोगों ने जीते और खूब आनंद उठाया। उसके बाद ऑफिशियल प्रोग्राम जिसके अतिथि मुख्य अतिथि के रूप में हमारे अपने सुपर चैप्टर कोच जे एफ एस जे सी ई सेनेटर अमिताभ दुबे सर, फाउंडर प्रेसिडेंट जेसी सेनेटर सागर सेठिया सर, पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी, चैप्टर इंचार्ज जे सी सेनेटर पलाश जैन सर, चैप्टर को-इंचार्ज जे सी एच जी एफ गौरव कोचर सर एवं प्रेसिडेंट जेसी आदित्य पारख़ सर मौजूद रहे एवम मुख्य अतिथि के करकमलों से जीतने वालों को प्राइस दिया गया तत्पश्चात हमने जेसीआई यूथ कैपिटल को जिन्होंने एक मुकाम तक पहुंचाया ऐसे हमारे फाउंडर प्रेसिडेंट, पास्ट प्रेसिडेंट गैलेक्सी का माला पहनाकर एवं उपहार देकर उनका सम्मान तथा स्वागत, अभिनंदन किया मुख्य अतिथि को टोकन ऑफ लव दिया गया। कुछ नए मेंबर्स को जोड़ कर उन्हें ओथ दिलाया तत्पश्चात हमने केक सेरेमनी किया।
इस पूरे कार्यक्रम को रूपरेखा देने वाले हमारे प्रोग्राम डायरेक्टर जे सी प्रशांत जैन, जे सी नीरज डागा, जे सी वर्धमान सांखला, जे सी पारस अग्रवाल एवम जे सी लवेश जयसिंघानी इनके ही कारण प्रोग्राम में चार चांद लग गए इस तरह स्थापना दिवस को बहुत ही अच्छे ढंग से हमने सेलिब्रेट किया।