September 02, 2024


राठौर क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष पद पर सुधीर राठौर चयनीत।


रायपुर - राठौर क्षत्रिय समाज रायपुर के अध्यक्ष पद हेतु श्री सुधीर वृंदावन राठौर का निर्विरोध चयन किया गया है, इस महत्त्वपूर्ण अवसर पर समाज के सभी गणमान्य पुरुष एवं महिलाएं उपस्थित रहीं इनमें प्रमुख रूप से पूर्व अध्यक्ष श्री लक्ष्मीकांत राठौर, श्री रघुनंदन राठौर, श्री अनिल राठौर, श्री सुभाष चंद्र राठौर, एडवोकेट श्री विजय राठौर, श्री दिलीप राठौर, श्री दिनेश राठौर, श्री राजेंद्र राठौर, श्री सुदेश राठौर, श्री श्याम राठौर, श्री जितेंद्र राठौर, श्री मधुसूदन राठौर एवं महिला सदस्यों में प्रमुख रूप से श्रीमती किरण राठौर, श्रीमती पल्लवी राठौर, अनिता राठौर, श्रीमती सुमन राठौर एवं श्रीमती सविता राठौर उपस्थित रहीं और समाज के सभी सदस्यों द्वारा उन्हे बधाई दी गई।


मनोनित अध्यक्ष द्वारा इस अवसर पर केंद्र सरकार की योजना "एक पेड़ मां के नाम पर" अभियान के तहत  श्री मोहन वर्ल्यानी, अध्यक्ष प्रकृति की ओर सोसायटी के मुख्यअतिथि द्वारा हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, भावना नगर खम्हारडीह विभिन्न प्रजातियों के पौधों का वृक्षारोपण प्रारंभ किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष द्वारा भविष्य की योजनाओं की जानकारी भी दी गई है, जिसमें प्रमुख रूप से नए भवन निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की प्रक्रिया शुरू की जावेगी तथा प्रत्येक वर्ष में कम से कम 1000 पौधों का रोपण कार्य किया जाएगा तथा बच्चों की उच्च शिक्षा हेतु प्रयास किया जाएगा तथा राष्ट्रवीर दुर्गादास राठौर जयंती समारोह भी धूमधाम से मनाया जाएगा। जल्द ही कार्यकारिणी सदस्यों का गठन कर जानकारी दी जावेगी।

सुधीर राठौर 98266 41520

अध्यक्ष - राठौर क्षत्रिय समाज  


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch