November 04, 2025


जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने किया ज़ोन 9 में शानदार प्रदर्शन।


रायपुर - जेसीआई इंडिया ज़ोन 9 का वार्षिक सम्मेलन “ज़ोनकॉन 2025” का भव्य आयोजन जेसीआई बरगढ़ यूनाइटेड द्वारा कृष्णा विकास, बरगढ़ में बड़े उत्साह और गरिमा के साथ संपन्न हुआ। यह दो दिवसीय आयोजन ऊर्जा, ज्ञानवर्धन और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। जिसमें व्यवसाय सत्र, ई.पी.एस., रैंप वॉक, समूह नृत्य, संगीत हाउज़ी जैसी विविध गतिविधियों ने कार्यक्रम को जीवंत बना दिया। दूसरे दिन उम्मीदवार मंच, निर्वाचन और समापन सत्र के साथ सम्मेलन का समापन हुआ।

इस आयोजन में जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने अपनी मेहनत, टीम भावना और उत्कृष्ट कार्यशैली के दम पर ज़ोन 9 में अपनी अलग और सशक्त पहचान बनाई। संस्था ने कई प्रतिष्ठित पुरस्कार अपने नाम किए, जिनमें उत्कृष्ट स्थानीय प्रबंधन प्रथाएं, उत्कृष्ट खेल विकास कार्यक्रम, उत्कृष्ट स्थानीय संगठन बुलेटिन और उत्कृष्ट सामुदायिक प्रभाव कार्यक्रम के लिए विजेता रही, वहीं उत्कृष्ट “काबिल” परियोजना और उत्कृष्ट राष्ट्रीय सतत समाधान परियोजना में उपविजेता रही। व्यक्तिगत श्रेणी में जेसी कृति अग्रवाल को उत्कृष्ट महिला जेसी सदस्य उपविजेता तथा जेसी खुशी कुम्भारे को उत्कृष्ट स्थानीय संगठन सचिव उपविजेता का सम्मान प्राप्त हुआ।


संगठन ने इसके अतिरिक्त प्लैटिनम ट्रॉफी, 100% दक्षता प्रशिक्षण पुरस्कार, सतत समाधान परियोजना में शीर्ष प्रदर्शन, राष्ट्रीय प्रशिक्षण दिवस पुरस्कार, सामुदायिक क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य पुरस्कार, प्रबंधन क्षेत्र पुरस्कार, विशेष प्रशिक्षण उत्कृष्टता पुरस्कार, जेसीआई सप्ताह में उत्कृष्ट जनसंपर्क पुरस्कार सहित कई व्यवसाय पुरस्कार जैसे खरीदें जेसीआई से, सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, ब्रांडिंग व्यवसाय बोर्ड, व्यवसाय व्यापार मेला, कमल पात्र और व्यवसाय निर्देशिका पत्रिका पुरस्कार भी प्राप्त किए। वहीं जेसी रौनक बेंगानी को गो ग्रीन पहल और नीड ब्लड कॉल जेसीआई जैसी सामाजिक पहलों के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान किया गया।

इस गौरवपूर्ण अवसर पर कॉलेज के अध्यक्ष श्री रमेश अग्रवाल जी, अध्यक्ष श्री राजेश अग्रवाल जी, प्राचार्य डॉ. जैशमिन जोशी जी तथा उप-प्राचार्या डॉ. श्वेता तिवारी जी ने जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड की पूरी टीम को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ और बधाई दीं। उनके प्रेरणादायक शब्दों से सभी सदस्यों में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ।


अपने समर्पण, एकता और सकारात्मक दृष्टिकोण के माध्यम से जेसीआई रायपुर मैक यूनाइटेड ने ज़ोनकॉन 2025 में अपनी उत्कृष्टता का परचम लहराया और पूरे ज़ोन 9 में संस्था का नाम गौरव के साथ ऊँचा किया।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch