December 16, 2025


यातायात पुलिस द्वारा जनता को बेवजह ई चालान के द्वारा वसूली के खिलाफ जिला कॉंग्रेस का विरोध दर्ज।


रायपुर - आज शहर जिला कॉंग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री कुमार  मेनन के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन दिया गया, जिसमें  यातायात पुलिस द्वारा बेवजह लोगों को ई चालान भेजा जा रहा  है। हर विभाग की तरह आम लोगो से लगातार शिकायत मिल रही है की ट्रैफ़िक पुलिस के माध्यम से लोगो के घरों में हेलमेट, रॉंग साइड के नाम पर चालान भेज कर सरकार करोड़ो की वसूली आम जनता से कर रही है।

१० महीने में ही करीब ८-१० करोड़ ये लोग आम जनता से वसूल चुके है। आज कॉंग्रेसजनों ने पुलिस अधीक्षक महोदय से मुलाकात कर इस बात का विरोध व्यक्त किया जिसमें इस प्रक्रिया को शिथिल करे और आम जनता को बेवजह ई - चालान और अनावश्यक परेशान करने को बंद करने की मांग की गई। नगर निगम क्षेत्र में यातायात नियमों का साइन बोर्ड लगाने की मांग की गई है।

पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देने पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, वरिष्ठ कॉंग्रेस नेता पंकज शर्मा, सुरेश ठाकुर, योगेन्द्र सोलंकी, अमित नायडू, कमलेश नथवाणी, बाकर अब्बास, संतोष बाघमार, अमित नायडू, पंकज जैन, नवीन केसरवानी, आसिफ खान, नवीन लारजस, राज देवांगन सहित अनेक कार्य कर्ता उपस्थित थे।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch