December 13, 2025


जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल का भव्य शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह।

जे सी आई यूथ कैपिटल ने की अपने दशक वर्ष की शुरुवात।


रायपुर - जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल द्वारा 12 दिसंबर को विमतारा हॉल में ऑस्कर नाइट थीम पर भव्य शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। रेड कार्पेट, आकर्षक लाइटिंग और भव्य मंच ने पूरे कार्यक्रम को अवॉर्ड नाइट का शानदार रूप दिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पी पी पी जेएफआर राजेश अग्रवाल सर एवं शपथ अधिकारी के रूप में सुपर चैप्टर कोच जेएफएस सीए अमिताभ दुबे सर उपस्थित रहे।

इस अवसर पर संगठन के नेतृत्व में बदलाव हुआ। वर्ष 2025 की अध्यक्ष जेसी नैंसी जैन से पदभार ग्रहण कर वर्ष 2026 के अध्यक्ष के रूप में जेसी पारस अग्रवाल ने कार्यभार संभाला। वहीं सचिव पद का दायित्व जेसी पारस अग्रवाल से जेसी यशराज भंडारी को सौंपा गया।

कार्यक्रम का संचालन प्रोग्राम डायरेक्टर जेसी प्रथम अग्रवाल एवं जेसी अश्विनी जैन ने किया। समारोह में संगठन की वर्षभर की गतिविधियों एवं उपलब्धियों को प्रभावशाली रूप से प्रस्तुत किया गया।

सम्मान समारोह के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को विभिन्न श्रेणियों में सम्मानित किया गया:

आउटस्टैंडिंग जेसी मेल – जेसी यशराज भंडारी

आउटस्टैंडिंग जेसी फीमेल – जेसी अश्विनी जैन

आउटस्टैंडिंग न्यू जेसी मेल – जेसी आयुष जैन

आउटस्टैंडिंग न्यू जेसी फीमेल – जेसी मानवी पटेल

आउटस्टैंडिंग प्रोग्राम डायरेक्टर – जेसी नीरज डागा

आउटस्टैंडिंग ऑफिसर – जेसी प्रथम अग्रवाल

आउटस्टैंडिंग स्पीकर – जेसी पारस अग्रवाल

आउटस्टैंडिंग पर्सनैलिटी – जेसी आस्था यादव

मोस्ट वैल्यूएबल मेंबर – जेसी माधव राठौड़

आउटस्टैंडिंग प्रोग्राम – जेसी लवेश जयसिंघानी


कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति रही ‘नैंसी के 10 रत्न’, जिसमें संगठन के लिए उल्लेखनीय योगदान देने वाले सदस्यों को विशेष सम्मान दिया गया।

इस अवसर पर 10 नए सदस्यों ने भी जेसीआई रायपुर यूथ कैपिटल की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम में 100 से अधिक सदस्यों एवं अतिथियों की उपस्थिति रही। अपने उद्बोधन में मुख्य अतिथि श्री राजेश अग्रवाल जी ने संगठन द्वारा युवाओं के नेतृत्व और व्यक्तित्व विकास हेतु किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।

कार्यक्रम में संस्था के पूर्व अध्यक्ष जे सी लक्ष्य पारख, जे सी अमिताभ अग्रवाल, जे सी शुभम बरडिया, जे सी राशि कौर, जे सी आदित्य पारख एवं संस्था के प्रभारी जे सी पलाश जैन और सह प्रभारी जे सी गौरव कोचर उपस्थित थे।

भव्य थीम, सम्मान समारोह और उत्साहपूर्ण वातावरण के साथ यह आयोजन युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत और स्मरणीय सिद्ध हुआ।

अकेले चलना आसान होता है, पर मज़ा नहीं आता,

जब टीम साथ हो तो हर सपना हकीकत बन जाता।


Related Post

Advertisement

Tranding News

Get In Touch