बिलासपुर - श्री दशाश्रीमाली स्थानकवासी जैन संघ टिकरापारा बिलासपुर गुजराती जैन समाज के कोषाध्यक्ष CA कीर्ति भाई सुतारिया के बड़े सुपुत्र अविश सुतारिया के आज CA बन गए हैं, इन्होंने गुजराती जैन समाज का गौरव बढ़ाया है।
गुजराती जैन समाज के अलावा लोगों ने शुभकामनाएं दीं।