February 19, 2025


जीत के बाद वार्डवासियों से मिलीं नवनिर्वाचित पार्षद अंजली गोलछा, जताया आभार।


रायपुर। वार्ड क्रमांक 59, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड की नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती अंजली जितेन्द्र गोलछा ने भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़कर शानदर जीत दर्ज की। उन्हाेंने कांग्रेस की पार्षद प्रत्याशी को 2670 वोट से हराया।


जीत के बाद अंजली गोलछा ने पूरे वार्ड का भ्रमणकर वार्डवासियों से मिलीं और इस जीत के लिए उनका आभार व्यक्त किया। चुनाव के बाद मतदाताओं से मिलकर उनका आभार व्यक्त करना यह दर्शाता है कि वे अपने क्षेत्र की समस्याओं और जरूरतों को प्राथमिकता देने वाली हैं।


Related Post

Advertisement



Tranding News

Get In Touch