रायपुर - सेवा पखवाड़ा 2025:– जवाहर नगर मंडल ने उत्तर विधान सभा अंतर्गत अबुल रऊफ वार्ड 46 के राजीव आवास परिसर में सफाई अभियान चला कर साफ सफाई की विधायक प्रतिनिधि पीयूष मिश्रा ने स्वच्छता की शपथ दिलवाई।

सेवा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गतआज दिनांक 26 सितंबर को सुबह 8 बजे से उत्तर विधान सभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मौलाना अब्दुल रऊफ वार्ड क्र. 46 राजीव आवास परिसर लालगंगा शॉपिंग मॉल के पीछे स्वच्छता अभियान का कार्यक्रम रखा गया था। जिसमें जिला, मंडल, वार्ड के सदस्यों ने राजीव आवास परिसर में झाड़ू लगाकर साफ सफाई अभियान चलाया। मंडल के पदाधिकारियों के साथ परिसर में निवासरत रहवासियों,नागरिकगणों ने भी सफाई अभियान में अपना श्रम दान देकर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
सफाई अभियान में शामिल उत्तर विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि श्री पीयूष मिश्रा जी ने अपने संबोधन में कहा कि “सफाई एक लगातार चलने वाला काम है, यह सिर्फ एक दिन या कुछ घंटों का अभियान नहीं है। हम सभी भारतीयों को यह समझना होगा कि यह शहर हमारा है, यह देश हमारा है। अगर हम कहीं भी कूड़ा फेंकते हैं, तो इससे हमारा आसपास का माहौल प्रदूषित होता है।” उन्होंने कहा कि मैं जगह-जगह तंबाकू के पैकेट, पानी की खाली बोतलें और डिस्पोजेबल प्लेटें पड़ी देखता हूं। भंडारे के बाद भी लोग गंदगी छोड़ देते हैं। हर जगह पोस्टर चिपके होते हैं। इन सबसे हमारा शहर गंदा हो जाता है। एक दिन या एक घंटे की सफाई से समस्या का समाधान नहीं हो सकता। यह एक लगातार चलने वाला काम है।
उत्तर विधान सभा के विधायक प्रतिनिधि श्री पीयूष मिश्रा ने सभी को स्वच्छता की शपथ भी दिलवाई। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से उत्तर विधासभा के विधायक प्रतिनिधि श्री पीयूष मिश्रा जी,जवाहर मंडल अध्यक्ष श्री संदीप जंघेल, मुकेश मिश्रा पार्षद एवं mic सदस्य श्री, अवतार सिंह बागल, छाया पार्षद वार्ड 36 श्री मनोज विश्वकर्मा, संतोष सोनी, मोहन पनका, ओमप्रकाश, भरत कुंडे, चंदू बघेल, सुनील बांद्रे, रितेश, शंकर शर्मा, सूरज शर्मा, कुशल गेडेकर, विक्रम भारती, प्रणीत जैन उपस्थित थे।
सूचनादाता - प्रणीत जैन
मीडिया प्रभारी, जवाहर नगर मंडल भाजपा जिला रायपुर