रायपुर - भारतीय योग संस्थान के 59 वे योग दिवस पर रायपुर में भी भव्य योग महोत्सव में योगाभ्यास के साथ आज दानी गर्ल्स स्कूल, कालीबाड़ी में लगभग 600 योग प्रेमियों ने योग के साथ विभिन्न आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम में योग नृत्य के साथ विजयदशमी पर्व पर रामराज्य की कल्पना को लेकर रामलीला का भाव्य नाट्य मंचन भैरव सोसाइटी योग केंद्र के योग साधकों द्वारा बहुत ही आकर्षक प्रस्तुति के साथ राष्ट्रगान कर गरबा के धुन पर सभी साधक भी डांडिया करते हुए समापन किया गया।

आज 59 वे योग दिवस के साथ दशहरा उत्सव, नवरात्र उत्सव भव्य कार्यक्रम संचालित हुए प्रारंभ में जोन प्रमुखों द्वारा दीप प्रज्वलन के बाद सरस्वती वंदना गोकुल उद्यान, टैगोर नगर योग केंद्र, सूक्ष्म क्रिया का अभ्यास आसुदाराम योग केंद्र द्वारा आसनों का अभ्यास मुकेश सोनी, राजेश अग्रवाल, हास्यसन के आर साहू, प्राणायाम राजेश डागा और ध्यान पिंकी जैन द्वारा कराया गया। पश्चात सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए मंच संचालन वंदना आहूजा और नीलम नवलानी द्वारा मंच कार्डिनेटर के रूप में सुदेशना, रिया, किरण ने किया कार्यक्रम को सफल बनाने में निम्न कार्यकर्ताओं और शिक्षकों का योगदान रहा लक्ष्मी जेठानी, प्रभा शर्मा, कंवलजीत, सपना, लता चौधरी, गीताजंली बाग, प्रदीप, नशीन, हर्ष, संदीप, लोकेश आसान प्रदर्शन जयंती, लता, कृतिका, अंजना ने किया एवं सेल्फी जोन की व्यवस्था कांति लूनिया टीम तथा उत्तम वाटिका और नलघर योग केंद्र द्वारा प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई।
भारतीय योग संस्थान, रायपुर
मुकेश सोनी, मोब 9827928405