राजनांदगांव - आज माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय जी के सुपुत्र तोषेंद्र साय के जन्म दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के जिला संयोजक प्रशांत (राजे) गुप्ता द्वारा नांदगांव ब्लड सेंटर राजनांदगांव एवं अपना ब्लड सेंटर रायपुर में रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।

रक्तमित्र फ़नेंद्र जैन ने बताया कि दोनों ही ब्लड सेंटर में आज सभी मरीजों को जिन्हें रक्त की जरूरत है 1550/- ब्लड का जांच शुल्क पूरा फ्री करके दिया जा रहा हैं।
उक्त अवसर पर रितेश खंडेलवाल, पार्षद रानू जैन के बड़े भाई सुधीर जैन, टिकेश रजक एबी प्लस, दुर्गेश ओ प्लस, रवि प्रसाद बी प्लस, जितेंद्र साहू ए प्लस, मोहन साहू बी प्लस, सतीश साहू बी प्लस, मोहित क्षत्रिय बी प्लस, जतिन कुमार ओ प्लस, अशोक भारती ओ प्लस, मुकेश सिंहा ओ प्लस, पुरन लाल ओ प्लस, सुरेश यादव बी प्लस, प्रमेंद्र सिंग परिहार ओ प्लस, उमेश साहू जनपद सदस्य सहित 25 यूनिट रक्त रक्तदाताओं ने दान कर 25जिन्दगी तत्काल बचाया एवं किसी भी मरीज को जांच शुल्क एक रुपया भी नहीं लगा।
श्री साय के जन्मदिन को सकारात्मक संदेश के साथ मनाया गया इस अवसर पर रक्त मित्र फ़नेंद्र जैन, रक्तवीर नागेश यदु, मीनू जैन, मनीष कोठारी, मोहित साहू, तामेश साहू, अभय जैन, हर्ष जैन में रक्त दाताओं का हौसला बढ़ाया एवं रक्त सहायता मरीजों की सुनिश्चिच की थैलेसीमिया पेशेंट कुसुम देवांगन इनके भाई पंकज देवांगन सहित 20यूनिट ब्लड आज नांदगांव ब्लड सेंटर से एवं आज के डोनेशन से कल पांच यूनिट निःशुल्क ब्लड दिया जाएगा रक्तदान शिविर से अर्जित रक्त निःशुल्क रक्त उपलब्ध कराया गया।
रक्तमित्र फ़नेंद्र जैन, राजनांदगांव